![](https://shailjanews.in/wp-content/uploads/2024/08/57c9dae9-c960-4c80-93ec-427b64492c90-1.jpeg)
बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त ने अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी का किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी कैसरबाग लखनऊ की शासी निकाय की वित्तीय वर्ष 2022-23 की बैठक सम्पन्न
दिव्यांगजन के लिए अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी में रैम्प बनाने के दिये निर्देश-मण्डलायुक्त
लखनऊ 25 जुलाई 2022 (सूचना विभाग), मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी कैसरबाग लखनऊ की शासी निकाय की वित्तीय वर्ष 2022-23 की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निम्नवत बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम पुस्तकालय में रिक्त पुस्कालयाध्यक्ष के पद सहित विभिन्न पदों पर नियुक्त के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि तत्काल यथावश्यक कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जब तक किसी व्यक्ति की स्थायी रुप से पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति नहीं होती है तब तक प्रतिनियुक्ति पर पुस्तकालयाध्यक्ष का चयन कर लिया जाये। पुस्कालय में होने वाली फिल्मो की शूटिंग हेतु अनुमति एवं शूटिंग शुल्क निर्धारित करने पर विचार विमर्श किया जाये।
मण्डलायुक्त के समक्ष पुस्कालय की आजीवन सदस्यता शुल्क बढाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि पुस्तकालय में वर्ष 2000 से आजीवन शुल्क सदस्यता रु0 300 जमा कर आजीवन सदस्यता दी जाती है। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों के लिए सदस्यता शुल्क 500 रु0 और नाॅन विद्यार्थियों के लिए 1000 रु0 जमा कर आजीवन सदस्यता दी जायेगी। जिसमें विद्यार्थियों/सदस्यों को पुस्तकालय में बैठक कर पढ़ने की सुविधा आजीवन प्रदान की जायेगी।
बैठक के दौरान पुस्तकालय कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की भंाति बोनस, अवकाश, नकदीकरण, चिकित्सा सुविधा के अनुमन्यता शासन से प्रदान कराये जाने हेतु शासन को अनुस्मारक पत्र पे्रषित करने के सम्बन्ध में विचार भी किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा लाइब्रेरी में दिव्यांगजन के लिए रैम्प बनाने के भी निर्देश दिये गये।
उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त के द्वारा लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि इनमें अंगे्रजी, हिन्दी, उर्दू, बंग्ला, संस्कृत, अर्बी, फारसी की किताबें लाइब्रेरी में मौजूद है। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किताबों की कैटलागिंग 100 प्रतिशत करा ली जाये। तथा आवश्यकता के अनुसार शौचालयों की संख्या बढा़ने के निर्देश दिये। साथ ही साथ कैम्पस का भी सौन्दर्यीकरण करा लिया जाये।