अमृत महोत्सव:केंद्रीय संचार ब्यूरो की 3 दिवसीय प्रदर्शनी का अपार भीड़ के साथ हुआ समापन

नेहरु युवा केंद्र के शारीरिक करतब और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ की 3 दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का समापन गुरुवार को नेहरु युवा केंद्र के शानदार शारीरिक करतब और सांस्कृतिक कार्यकमों के मनमोहक प्रस्तुति के साथ हुआ।इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आमजनो को स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं खासकर गुमनाम नायकों को याद करना था और उनके बारे में युवा पीढ़ी को अवगत कराना था। इस प्रर्दशनी में 100 से अधिक पैनल लगाए गए , जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं उतर भारत के नायकों को दर्शाया गया । प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े पैनल भी लगाए गए । तीन दिनों तक चली इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के आखिरी दिन नेहरु युवा केंद्र के शारीरिक करतब और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया.
मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार जी प्रोफेसर इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ ने कहा कि आजादी की लड़ाई में हमारे देश के लाखों क्रांतिकारियों ने अपना योगदान दिया था जिसमें उत्तर प्रदेश के क्रांतिकारियों का विशेष योगदान रहा जिसमें काकोरी कांड चौरी चौरा कांड, मेरठ कांड जैसे तमाम लड़ाइयां उत्तर प्रदेश में लड़ी गई थी जिसमें उत्तर प्रदेश के क्रांतिकारियों का विशेष योगदान रहा इस चित्र प्रदर्शनी में सभी क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन लगी गए आप सभी को इन क्रांतिकारियों से सीख ले कर अपने देश में और अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए. बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुये दूरदर्शन के  पूर्व अपर महानिदेशक श्री आरपी सरोज ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस तरह का आयोजन गांव गांव और जिलों में लगातार किया जा रहा है जिससे प्रधानमंत्री जी के आजादी का अमृत महोत्सव का जो आगाज किया गया है ।उस को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के चित्र प्रदर्शनी लगाए जा रहे हैं ।विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण कुमार उपनिदेशक जनगणना निदेशालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सभी को बधाई देते हुए उपस्थित जनसमूह को बताया कि आजादी की लड़ाई में जितने महापुरुष योगदान दिए हैं उनका अनुसरण करके देश को आगे बढ़ाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रुप में रामाधीन इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री शिव कुमार यादव जी भी उपस्थित रहे और अपने संबोधन में बच्चों को देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया. विभाग के संयुक्त निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए और आए हुए सभी जन समूह का आभार प्रकट किया और इस तरह के आयोजन में सभी का योगदान की सराहना करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जयसिंह ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता उपस्थित विद्यार्थियों में कराया और अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।लखनऊ विश्वविद्दालय के इतिहास विभाग के प्रो. अनिल कुमार,जनगणना विभाग के उपनिदेशक श्री अरुण कुमार एवं श्री अनुपम कुमार सोमवंशी,रामाधीन सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाध्यापाक श्री शिवकुमार यादव,दूरदर्शन के पूर्व अपर महानिदेशक श्री आर.पी.सरोज, केंद्रीय संचार ब्यूरो के संयुक्त निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री जय सिंह कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान मौजूद रहे।

Translate »