अवर अभियंता परिणाम हेतु सत्याग्रह के व्यतीत हुए चार सप्ताह

जूनियर इंजीनियर 2016 व 2018 का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर विगत 26 नवंबर से इको गार्डन लखनऊ में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चल रहा है। कल इस सत्याग्रह का 28वां दिन था। अभ्यर्थियों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें आयोग जाने पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है परंतु अब हमें आश्वासन नहीं अपना परिणाम चाहिए। जब तक परिणाम जारी नहीं हो जाता तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा। हम यहां से अपना रिजल्ट लेकर ही जाएंगे। हालांकि अभ्यर्थियों को विभिन्न संगठनों का सहयोग मिल रहा है सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने भी छात्रों की मांग को लेकर शासन को पत्र लिखकर अतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। आज के धरने में सुमित पटेल, सूर्या गंगवार, अजय, निधि सिंह, उज्जवल,गौरव दीक्षित,विभोर भारद्वाज, आदर्श, अर्जेश, राघवेंद्र, अभिषेक, राजीव, अमन, हर्षित, आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Translate »