एनडीआरएफ टीम ने चलाया कम्यूनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम, दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
लखीमपुर खीरी 22 अगस्त। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की 11 डी टीम ने एक जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कुंभी ब्लॉक सभागार में बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, आपदा मित्र एवं अन्य ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज शर्मा के कुशल नेतृत्व में वाराणसी से आई टीम ने जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन व जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा। इसी क्रम में सोमवार को इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें एनडीआरएफ टीम ने आपदा प्रबंधन, आपदा से बचाव के उपायों की जानकारी व प्रशिक्षण दिया। टीम ने सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को एस्टेबलाइज करना व पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर बताया। इस कार्यक्रम से उपस्थित समस्त लोग लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम में बीडीओ प्रदीप चौधरी ने बताया कि कोई घटना जब होती है तो लोग घायलों व फंसे व्यक्तियों की मदद करने की बजाय मोबाइल में वीडियो बनाते हैं, यह हरकत बहुत गलत है। सभी लोगों को तुरंत घायलों की किसी भी तरह मदद करनी चाहिए। आज के इस प्रशिक्षण से एक विश्वास पैदा हुआ है की हम किस तरह से लोगों की आपदा के समय मदद कर सकते हैं एवम उनकी जान बचा सकते हैं। प्रोग्राम के दौरान एनडीआरएफ टीम कमांडर निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता के साथ सात सदस्यीय टीम, अनेक ग्राम प्रधान , ग्रामीण व आपदा मित्र इत्यादि मौजूद रहे।