संवाददाता निशान्त सिंह

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण पर बुलडोजर चलाया। कार्यवाही के दौरान अवैध स्ट्रक्चर को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।

  प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनुराग, अरविंद व आनंद त्रिपाठी द्वारा गोमती नगर के विराम खण्ड में भूखण्ड संख्या-1/122 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दुकानों का निर्माण कराकर यादव दूध डेयरी, कार वर्कशाॅप व भोजनालय संचालित किया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये गये उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान अवैध स्ट्रक्चर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
Translate »