हैलट की डां. नीना गुप्ता के नेतृत्व में तीन जटिल कैंसर के मरीजों का सफल ऑपरेशन

हैलट की डां. नीना गुप्ता के नेतृत्व में तीन जटिल कैंसर के मरीजों का सफल ऑपरेशन

अमर यादव शैलजा न्यूज संवाददाता कानपुर।

कानपुर_ हैलेट के जच्चा बच्चा विभाग में विभागाध्यक्ष डॉक्टर नीना गुप्ता की यूनिट में उनके नेत्रत्व में डॉक्टर पाविका लाल द्वारा एक के बाद एक, 3 जटिल कैंसर के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।उन में से एक, फूलकली (आयुष्मान लाभार्थी)60 साल, फतेहपुर निवासी जो की ओवेरियन कैंसर पीड़ित थी ,उनके अंडाशय के कैंसर का मुश्किल ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया,ऑपरेशन के बाद उनकी गंभीर स्थिति के चलते उनको एनेस्थीसिया आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, मरीज़ अब पूरी तरह से स्वस्थ है ।दूसरा,सरस्वती,( 50 साल) निवासी बलिया ,वह cervix कैंसर से पीड़ित थी और अनियंत्रित मधुमेह के स्तर के कारण उसकी स्थिति और जटिल हो गई थी। बढ़ी हुई blood sugar के लिए extensive monitoring और उपचार के बाद ,उनका ऑपरेशन हो पाया।मरीज पूरी तरह फिट और स्वस्थ है। तीसरा, मरीज रामरानी(आयुष्मान लाभार्थी) ,50 साल ,भोगनीपुर कानपुर निवासी सर्विक्स कैंसर से पीड़ित थी।यहां उनका ऑपरेशन डॉ पाविका लाल और उनकी टीम, डॉ गरिमा गुप्ता, डॉ रश्मी यादव और जूनियर रेजिडेंट्स ने किया।उनके बच्चेदानी का एक कठिन ऑपरेशन जिसमें गर्भाशय के साथ में आसपास की संरचनाएं, लिम्फ नोड आदि निकलना होता है (wertheims hysterectomy ),सफलतापूर्वक किया गया।मरीज के परिजनों ने डॉक्टर नीना गुप्ता, डॉक्टर पविका लाल व समस्त जूनियर रेजिडेंट्स का आभार व्यक्त किया और उनका धन्यवाद किया।

Translate »