आगामी 16 व 17 जनवरी 2023 को दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाये जाने हेतु एक बृहद शिविर का होगा आयोजन

आगामी 16 व 17 जनवरी 2023 को दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाये जाने हेतु एक बृहद शिविर का होगा आयोजन

लखनऊ 11 जनवरी 2023 (सूचना विभाग), जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ श्री कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ संचालित योजनाओं हेतु आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा आधार न बनाये जाने की निरन्तर शिकायत की जाती रही है। ऐसी स्थिति में उनके हितार्थ सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के लाभ से सभी पात्र दिव्यांग व्यक्ति लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए जनपद लखनऊ मंे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ”रतन स्क्वायर आधार सेवा केन्द्र विधान सभा मार्ग लखनऊ” में 16 एवं 17 जनवरी 2023 को आधार कार्ड बनाये जाने हेतु एक बृहद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी आयुवर्ग के दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड/वोटर आई0डी0, पैन कार्ड, बैंक पासबुक फोटो प्रमाणित सम्बंधित बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा, जाति प्रमाण पत्र विथ प्रमाणित फोटोग्राफ।

मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।

Translate »