दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

कानपुर आउटर/घाटमपुर-सजेती थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में जहां एक ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दूसरे ट्रक के क्लीनर जो कि उस वक्त ट्रक को चला रहा था की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार घाटमपुर से हमीरपुर की ओर जा रहे ट्रक की भिड़ंत हमीरपुर से घाटमपुर की ओर आ रहे ट्रक से गुजेला गांव के पास हो गई, जहां दोनों ट्रकों की भिड़ंत में दोनों ही ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं हमीरपुर से घाटमपुर की ओर आ रहे ट्रक के ड्राइवर राजकुमार पुत्र बलबीर सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी रामेड़ी, हमीरपुर की मौत हुई, वही कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रहे ट्रक के क्लीनर रफीक पुत्र ईदू अली उम्र 21 वर्ष निवासी नौबस्ता पश्चिमी जो कि ट्रक की भिड़ंत के वक्त गाड़ी को चला रहा था की मौत हो गई, वही ट्रक में सवार ड्राइवर कमरुद्दीन पुत्र स्वर्गीय अंजीम 29 वर्ष एवं दूसरे ट्रक क्लीनर आसिफ पुत्र स्वर्गीय लालू निवासी सजेती रामपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।.

Translate »