नगर निगम द्वारा 186 घंटे अनवरत अखंड सफाई महाअभियान का महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

नगर निगम द्वारा 186 घंटे अनवरत अखंड सफाई महाअभियान का महापौर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ

कानपुर- महात्मा गांधी की 153वी जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा आयोजित 186 घंटे अनवरत अखंड सफाई महाअभियान दिनांक 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके देखते हुए नगर निगम मुख्यालय में आज से 186 घंटे तक लगातार विशेष सफाई अभियान का हरी झंडी दिखाकर महापौर प्रमिला पांडे ने किया आगाज इससे पहले कानपुर नगर निगम 172 घंटे का सफाई अभियान चला चुका है यह अभियान नगर निगम के सभी जोनों से होकर गुजरेगा, सफाई करने के साथ ही गंदगी उठाने और फागिंग की भी व्यवस्था होगी।

Translate »