पत्रकार संगठनों के सभी जिला अध्यक्षों को प्रेस मान्यता मिलनी चाहिए -राजेश त्रिवेदी

पत्रकार संगठनों के सभी जिला अध्यक्षों को प्रेस मान्यता मिलनी चाहिए -राजेश त्रिवेदी

मुख्यमंत्री को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देगी मांग पत्र -राकेश कश्यप
लखनऊ (संवाददाता)। सरकार द्वारा प्रदेश में सक्रिय पत्रकार संगठनों के सभी जिला अध्यक्षों को प्रेस मान्यता प्रदान करनी चाहिए और इसके लिए सभी पत्रकार संगठनों को आवाज उठानी चाहिए। यह बात अपने जन्मदिन समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने कही।
मण्डल महामंत्री श्री राकेश कश्यप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा, मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ, पत्रकार समाज कल्याण समिति आदि विभिन्न पत्रकार संगठनों के लोगों ने सिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने कहा कि विभिन्न जिलों में नियुक्त जिला अध्यक्ष अपने पत्रकारिता मिशन के साथ ही पत्रकारों के हित में संघर्ष भी करते हैं। अत: सभी जिला अध्यक्षों एवं महासचिवों को प्रेस मान्यता अवश्य मिलनी चाहिए।
मण्डल महामंत्री श्री राकेश कश्यप ने कहा कि उक्त विषय पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता की जायेगी। इस मौके परप्रदेश महा मंत्री रमेश शंकर पाण्डेय. भूपेंद्र मणि त्रिपाठी.अनुराग शर्मा, शशिकांत पांडेय, अजय मिश्रा, देवेश नायक, सियाराम यादव, संजय शुक्ल, नीरज उपाध्याय, शिवा कश्यप, रामप्रकाश यादव, अनवर हुसैन, बादशाह खान, विनोद कश्यप, रामकिशोर यादव, प्रिया भट्टाचार्या, वैदिका गुप्ता, शशि शर्मा, कोमल पत्रकार आदि तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Translate »