UP: इस जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों के लिए बनेंगे Hi-Tech Hostel
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) के दूसरे कार्यकाल में भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब नोएडा (Noida) जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों के रहने के लिए हाईटेक हॉस्टल (Hi-Tech Hostel) का निर्माण होगा। बता दें इसका जिम्मा लोक निर्माण विभाग को मिला है। इसके तहत सोमवार को लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के जेई एमके सिंह ने दनकौर कोतवाली (Dankaur Kotwali) परिसर का निरीक्षण कर पैमाइश की है। जेई के अनुसार, करीब 3.50 करोड़ की लागत से 4 मंजिल का हॉस्टल निर्माण करने की रिपोर्ट तैयार की है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर 4 कक्ष का विवेचना कक्ष और अन्य 3 मंजिलों पर करीब 33 कक्ष का निर्माण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को भी जाएगी। शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। बताते चले कि हॉस्टल वाईफाई सहित अन्य सभी सुविधाओं से लैस होंगे।

11 थाने किए गए चिह्नित
जानकारी देते हुए जेई ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) ने थानों में हॉस्टल बनवाने की मांग की थी। पुलिस कमिश्नर का कहना था कि कमिश्नरेट लागू होने के बाद से पुलिसकर्मियों (Policemen) की संख्या बढ़ गई है, लेकिन कोतवाली और थानों में रहने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ऐसे में पहले चरण में 11 थाने चिह्नित किए गए हैं। इनमें दनकौर, रबूपुरा, जेवर, बीटा-2, जारचा, सेक्टर-20, सेक्टर-58 और फेज-3 सहित 11 थानों में हॉस्टल निर्माण (Hostel Construction) करने की मांग शासन से की थी। शासन ने संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग से सभी का निरीक्षण कर जगह और पैमाइश कर लागत आदि पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। दनकौर कोतवाली (Dankaur Kotwali) में हॉस्टल निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गई है। जगह की पैमाइश कर करीब 3.5 करोड़ रुपये का बजट बिल्डिंग निर्माण के लिए तैयार किया गया है।

Translate »