पुलिस के हाथ लगे फरार चल रहे वारंटी
संवाददाता दिव्यांशु अग्निहोत्री/शैलजा न्यूज़
ककवन — हत्यायुक्त डकैती में आरोपियों की छानबीन में जुटी पुलिस के हाथ लगे फरार चल रहे दो वारंटियों को जेल भेजा गया।
थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में बीते गुरुवार की रात हुई दोहरे हत्याकांड युक्त डकैती की घटना में मामले की छानबीन में जुटी पुलिस घटना के बाद म्रतक दंपति के बेटे बहू सहित गांव के एक दर्जन लोगों के मामले को लेकर पूछताछ कर चुकी है। इसी छानबीन के दौरान बुधवार को थाने में पंजीकृत एक मामले में इसी गांव के फरार चल रहे दो वारंटी रामसेवक व मेवालाल पुलिस के हाथ लग गए। पकड़े गए दोनों वारंटियों को पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।