
अयोध्या में आए पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने आज शाम श्रीराम लल्ला के दर्शन किए,
श्री राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के चम्पक लाल राय, मंदिर के पुजारी रमाशंकर यादव, डॉ० अनिल कुमार मिश्र आदि मान्यवरों ने पूर्व राज्यपाल राम नाईक का स्वागत किया,
श्रीराम लल्ला के दर्शन के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण कार्य का भी राम नाईक ने चम्पक राय के साथ निरिक्षण किया,
श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य देख कर श्री नाईक प्रसन्न हुए व मंदिर नियोजन अनुसार पूर्ण हो रहा है इस बात पर उन्हें विशेष संतोष हुआ,
श्रीराम दर्शन के बाद सरयू नदी किनारे आरती में भी राम नाईक ने हिस्सा लिया,
श्री नाईक दो दिनों के लिए अयोध्या आये है व कल नैमिषारण्य के कालिपीठ द्वारा आयोजित गीत रामायण कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल राम नाईक शामिल होंगें।