ज्यादातर मंदिर के बाहर भिक्षा मांगने वाले भिखारी हुए हैं घायल !!
दो पहिया वाहन से आए थे हमलावर !!
मौके पर भारी पुलिस बल के साथ नवनियुक्त एसएसपी आईजी पहुंचे !!
दो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर कर कर रही पूछताछ !!
एक पक्ष मंदिर परिसर के बाहर बर्थडे मना रहा था,
तभी दर्जनों की संख्या में दूसरा पक्ष पहुंचा और बमबाजी शुरू कर दी,
दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश की जताई जा रही संभावना,
बम चलाने वालों में स्कूली छात्र भी हैं शामिल,
दारागंज थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर का मामला।