प्रवर्तन दल ने 240 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास पकड़ा,50 हजार जुर्माना वसूला
कानपुर_नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने प्रवर्तन दल के सदस्यों के साथ दबौली में एक लोडर संख्या यूपी 35 टी0493 पकड़ा जो 30 कार्टन में 240 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक ग्लास अन्य सामान के साथ ले जा रहा था। ग्लासों की खेप “गीता प्लास्टिक इंडस्ट्री, दादानगर” से “दोस्त लिफाफा, गोविंद नगर” जा रही थी।
प्रतिबंधित माल को जब्त कर तत्काल पनकी कूड़ा प्लांट निस्तारण हेतु भिजवा दिया गया।
राजस्व निरीक्षक अरविंद मिश्रा द्वारा माल मालिक से 50,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।
इस अभियान में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर इत्यादि शामिल रहे।