फिल्म ’’गजनवी’’ को मिल रहा कानपुर में अच्छा रिसपॉन्स

फिल्म ’’गजनवी’’ को मिल रहा कानपुर में अच्छा रिसपॉन्स

कानपुर नगर, शुक्रवार को टीबीआर फिल्म प्रोडेक्ष सनोज मिश्रा फिल्म के बैनर में फिल्म गजनवी का शुभारम्भ किया गया था। यह फिल्म प्रदर्शन के लिए डिलाइट सिनेमा रेल बाजार तथा सरस्वती सिनेमा शुक्ला गंज में लगाई गयी है।
फिल्म को जहां पहले दिन अच्छा रिसपॉन्स मिला वहीं टाकीज पहुंचे रंगकर्मी राधेश्याम दीक्षित, महेश दुबे, आदित्य उत्पल, प्रमोद गुप्ता, अरशद, जय अवस्थी, नरेश शर्मा आदि लोगों ने सिनेमा हॉल पहुंच कर लोगों की इस फिल्म के बारे में राय जानी। इस दौरान प्रोड्यूसर राजेन्द्र गुप्ता और रामबाबू गुप्ता भी उपस्थित रहे। राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म का प्रथम प्रदर्शन दो टाकीजों में किया गया है और पहले ही दिन से दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला जो अच्छी बात है। कहा हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में दर्शक अपना और प्यार फिल्म को देंगे।

हमारे वेबसाइट पर सस्ते दामों पर प्रचार करने के लिए संपर्क करें Mob.- 8299496006

Translate »