मुंबई ….
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला को मुंबई की हवा में सीवर की बू आती है. इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई की हवा में प्रदूषण का स्तर ऐसा बढ़ गया है कि सांस लेते वक्त सीवर जैसी बदबू आती है. जूही के इस बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने प्रतिक्रिया दी है. फड़णवीस ने कहा कि मुंबई एक अंतरराष्ट्रीय शहर है और जूही को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए. उन्हें कुछ कहना है तो वे उचित जगह अपनी कंप्लेन रखें. बता दें कि जूही सामाजिक मुद्दों पर अकसर ट्वीट किया करती हैं और खुलकर अपनी बातें रखती हैं.