मनरेगा योजना के तहत मजदूरी करते समय मजदूर लाखन सिंह की अचानक मौत
कानपुर देहात-भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरी करन गांव में मनरेगा योजना के तहत मजदूरी करते समय मजदूर लाखन सिंह (45) की अचानक मौत हो गई। जैसे अटैक पड़ा हो। प्रधान चंद्रशेखर द्विवेदी ने बताया कि लाखन सिंह रोज की तरह सभी मजदूरों के साथ काम करने आया था। अचानक मौत हो गई। मृतक के भतीजे ध्रुव कुमार ने बताया उसके चाचा अविवाहित थे। परिवार के साथ रहते थे।सभी लोग मजदूरी करते हैं। पुलिस को सूचना दी गई है। वहीं ब्लाक कार्यालय में भी जानकारी दी गई है।