मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में रायबरेली विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में रायबरेली विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सम्पन्न

लखनऊ 08 दिसम्बर 2022 (सूचना विभाग), मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज रायबरेली विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि गया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकसित करने को लेकर जमीन चिन्हित करके प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि ग्रीन एरिया के विकास को लेकर किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। उक्त के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रीन एरिया को मास्टर प्लान के तहत विकसित किया जाएगा। मंडलायुक्त ने हाउसिंग विक्रय को लेकर संबंधित से जानकारी लिया और उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के लिए अलग से कैंप प्राथमिकता पर लगाते रहें।
मंडलायुक्त ने संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रेनेज, पार्क को विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। मल्टी लेवल पार्किंग बनवाने के चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मल्टी लेवल पार्किंग ऐसी जगह बनाया जाए जहां उसकी उपयोगिता ज्यादा हो। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करा ले कि अवैध प्लाटिंग शहर में न हो।

Translate »