मण्डलीय श्रम बन्धु लखनऊ मण्डल की बैठक आयोजित।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेशन योजना एवं निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 104111 लाभार्थियों को कुल रूपया – 39,46, 23, 328.00 के लाभ से आच्छादित कराया गया है।

लखनऊ 23 सितम्बर 2022 (सूचना विभाग) अपर आयुक्त, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में “मण्डलीय श्रम बन्धु” लखनऊ मण्डल की बैठक का आयोजन, आयुक्त मण्डल के कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ
बैठक में उप श्रमायुक्त, लखनऊ श्री राकेश द्विवेदी द्वारा बैठक का शुभारंभ करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं श्रमिक संघो के प्रतिनिधियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में अवगत कराया कि लखनऊ मण्डल में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेशन योजना एवं निर्माण कामगार9 अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 104111 लाभार्थियों को कुल रूपया – 39,46, 23, 328.00 के लाभ से आच्छादित किया गया। उoप्रo भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।ताकि निर्माण श्रमिक योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उप श्रमायुक्त, लखनऊ द्वारा बताया गया कि नेशनल निरीक्षण प्रणाली के अन्तर्गत रेंडम आधार पर वेबसाइट से चिन्हित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कराकर श्रमिकों का हित सुरक्षित किया जा रहा है। यह भी बताया गया कि 560000 श्रमिक आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत पात्र हैं जिनका स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के सहयोग से गोल्डेन कार्ड बनाये जा रहे है। प्रधान मन्त्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत 3000 रूपये मासिक पेंशन की व्यवस्था है जिसमें अपेक्षा की गयी कि श्रमिकों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों को पंजीकृत कराया जाए। शिकायतों का निस्तारण समय से एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ श्री शीलधर यादव द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि उनके विभागान्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण स्थल / इकाइयों / भवनों का उoप्रo भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीयन कराया जाए। उपकर संग्रह की समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त, लखनऊ द्वारा नक्शा पास करने वाले विभागों यथा-लखनऊ विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उनके द्वारा नक्शा पास करते समय काटे गये 01 प्रतिशत उपकर की धनराशि को तत्काल उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ( श्रम विभाग) के संबंधित खाते में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि इस धनराशि का उपयोग पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितलाभ हेतु किया जा सके ।
बैठक में उपस्थित श्रमिक संघो के प्रतिनिधियों ने भी निरीक्षण कराने तथा दिहाड़ी मजदूरों के हित संरक्षित रखने की विषय पर अपने सुझाव रखे तथा प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये विभिन्न बिन्दुओं पर अपर आयुक्त, लखनऊ द्वारा श्रम विभाग के अधिकारियों को पूरी गम्भीरता के साथ निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये।

Translate »