थाना चौक के पिंक बूथ थाना चौक में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक
लखनऊ: खुद के अधिकारों से लेकर दूसरों की हिफाजत करने तक के महिला सिपाहियों ने बताएं बच्चों को गुण
पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चों को पर्यावरण के लिए भी किया गया जागरूक
स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में भी महिला पुलिस कर्मियों ने जागरूक करने का किया काम
महिला पुलिस कर्मियों द्वारा इसमें बच्चे से एक ड्राइंग कंपटीशन भी कराया गया
डीसीपी वेस्ट व एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा के आदेशों पर महिला पुलिस कर्मियो ने स्कूली बच्चों को जागरूक करने का किया कार्य ।