मार्ग दुर्घटना में सीतापुर के सकरन थाने के थानाध्यक्ष की मौत, सिपाही घायल

मार्ग दुर्घटना में सीतापुर के सकरन थाने के थानाध्यक्ष की मौत, सिपाही घायल
उन्नाव/कानपुर_ उन्नाव जिले की कोतवाली गंगाघाट के जाजमऊ चौकी क्षेत्र के कल्लू पुरवा हाईवे मार्ग मोड़ के निकट मार्ग दुर्घटना में सीतापुर के सकरन थाने के थानाध्यक्ष मनीष सिंह की मौत हो गई, जबकि सिपाही प्रशांत घायल हो गया। जनपद फतेहपुर निवासी दरोगा मनीष सिंह अपने हमराह सिपाही प्रशांत के साथ निजी कार से सीतापुर से झांसी कोर्ट में साक्ष्य के लिए जा रहे थे। बुधवार देर रात जाजमऊ हाईवे के कल्लू पुरवा मोड़ के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए कानपुर लेन पर पहुंच गई। इसी बीच कानपुर की ओर से आ रहा ट्रक सीधे कार से जा टकराया और कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार में फंसे दरोगा मनीष सिंह और सिपाही प्रशांत को निकलवा कर कानपुर के रीजेंसी अस्पताल भेजा, जहां मनीष सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

Translate »