शासन द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गयी है।
लखनऊ 06 फरवरी 2023 (सूचना विभाग) सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया है कि वर्ष 2022-23 के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गयी है। जिसमें पट्टे के तालाबों में मत्स्य उत्पादन के लिए प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान (इकाई लागत का 40 फीसदी अनुदान दिया -जाएगा। जिसमें मत्स्य बीज, आहार, जलापूर्ति संशाधन, दवाएं, जाल इत्यादि हेतु विभागीय पोर्टल दिनांक 07 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक के लिए खोला गया है। मत्स्य बीज बैंक की स्थापना के लिए स्पॉन, फ्राई, मत्स्य पूरक आहार, जलापूर्ति संसाधन, हापा व जाल आदि खरीदने पर अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। योजना में तालाबों के ऐसे पट्टेधारक आवेदन कर सकेंगे जिनके पट्टे की अवधि चार साल शेष हो। आवेदक को इकाई लागत चार लाख प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। एक आवेदक को योजनान्तर्गत अधिकतम 2.0 हे0 जलक्षेत्र तक लाभ अनुमन्य है। परियोजनाओं का विस्तृत विवरण पोर्टल पर उपलब्ध है । इन्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि के अन्दर विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा नं0-26 प्रथम तल, विकास भवन, सर्वोदय नगर, इन्दिरा नगर, लखनऊ में किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ