यूपी विधानसभा बनी अदालत

यूपी विधानसभा बनी अदालत ‼️‼️
20 साल पहले लाठीचार्ज कर विधायक सलिल विश्नोई की टांग तोड़ने के मामले में तत्कालीन सीओ अब्दुल समद और एनकाउंटर कॉप रहे ऋषि कांत शुक्ला समेत 6 पुलिसकर्मियों को कारावास का प्रस्ताव.एक दिन जेल में रहेंगे.
साल 2004 में कानपुर में बिजली की समस्या को लेकर प्रदर्शन के दौरान सलिल विश्नोई और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था. अब विधानसभा ने संविधान की धारा-194(3) के तहत की कार्यवाई. सभी दल एकजुट दिखे इस मामले में. सलिल विश्नोई वर्तमान समय में विधान परिषद सदस्य हैं.

यूपी सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सदन से उदारता दिखाने के लिये कहा. सदन से विचार करने की अपील की. संसदीय कार्यमंत्री ने इससे बना किया. सर्वसम्मति से सजा का प्रस्ताव पारित. विधानसभा अध्यक्ष ने आदेश, एक दिन साधारण कारावास पर भेजा जाये. विधानसभा के लॉकअप में रखा जायेगा.

Translate »