योगी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले,आज की कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी-लखनऊ
-18 नई नगर पंचायतों का गठन किया जाएगा
-20 नगर निकायों का सीमा विस्तार किया जाएगा
-योगी सरकार ने बॉयलर नीति में बदलाव किया है।बॉयलर बिना अनुमति ले जाने पर जुर्माना लगेगा।
-बुंदेलखंड के सभी विकास खंडों में प्राकृतिक खेती होगी
-प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 68.83 करोड़ रुपए मंजूर
-मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना लागू की जाएगी
-100 विकास खंडों में 100 शोधार्थियों को फेलोशिप।
-20 हजार रुपए प्रतिमाह की फेलोशिप योजना मंजूर
-1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य से जुड़ा प्रस्ताव
-लक्ष्य पाने के लिए कंसल्टेंट चयन को मंजूरी मिली
-125 पुराने वाहनों के निष्प्रयोजन को मंजूरी दी गई
कैबिनेट बैठक में नए वाहन खरीद को भी मंजूरी।