लखनऊ - प्रताड़ना से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या।

लखनऊ – महिला अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या।

दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली पीडब्ल्यूडी की महिला अधिकारी से त्रस्त का ठेकेदार।

मृतक ठेकेदार प्रशांत विजय सिंह ने सुसाइड नोट में लिखी प्रताड़ना की पूरी कहानी।

महिला अधिकारी में सात माह पूर्व ठेकदार के खिलाफ इंदिरा नगर थाना में दर्ज कराया था दुष्कर्म का केस।

जेल से छूटने के बाद से पीडब्ल्यूडी की महिला अधिकारी लगातार कर रही थी रुपयों की मांग – आरोप

प्रताड़ित करना और घर बर्बाद करने की धमकी देने और कहीं मुंह दिखाने लायक ना छोड़ने की मिल रही थी धमकी – आरोप।

घर वालों की ओर से नहीं मिली है कोई तहरीर, सुसाइड नोट के तथ्यों समेत कई बिंदुओं पर जारी हैं जांच – पुलिस।

मृतक ठेकेदार के परिजनों से जो भी मिलेगी तहरीर उसके आधार पर केस दर्ज की जाएगी कार्रवाई – पुलिस।

गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा अपार्टमेंट में ठेकेदार ने किया सुसाइड।।

Translate »