पतारा में लाइनमैन झुलसा, खंभे पर चढ़कर कार्य कर रहा था संविदाकर्मी

पतारा में लाइनमैन झुलसा, खंभे पर चढ़कर कार्य कर रहा था संविदाकर्मी

कानपुर…..

घाटमपुर_पतारा कस्बे के बरनाव मोड़ के पास खंभे पर चढ़कर लाइन सही कर रहे लाइनमैन बिजली घर से छोड़े गए करंट की चपेट में आकर झुलस गया, साथी लाइनमैन ने उसे घायल अवस्था में पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर लाइनमैन को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया ,जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार पतारा में दो जगह पर लाइन में काम हो रहा था, दोनो जगहो पर संविदा विद्युत कर्मियों द्वारा अलग अलग सट डाउन लिया गया था, जहां एक जगह काम होने पर शट डाउन वापस करने के लिए कहा गया, परंतु विभाग द्वारा दोनों जगहों पर ही शटडाउन वापस दिया गया, जिससे ओरिया गांव में कार्य कर रहे लाइनमैन असलम करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया और खंभे से नीचे आ गिरा, लाइनमैन ने घटना की सूचना अधिकारियों को दी, वही घायल लाइनमैन को पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहां पर उसका इलाज जारी है, मामले में घाटमपुर एक्सईएन झब्बू राम ने बताया कि सबस्टेशन से शटडाउन लेने के बाद लाइनमैन काम कर रहे थे, झुलसे लाइनमैन को हैलट में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत ठीक है, घटना की जांच की जाएगी।.

Translate »