लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे स्टंटबाज
गंगा बैराज, मंधना बैराज मांर्ग, आजाद नगर-गंगा बैराज मार्ग पर लगातार स्टंट
कानपुर नगर, शहर की कई सडकों पर चाले वह गंगा बैराज हो या फिर कोई और या कोई अन्य स्थाना, पूरे शहर में स्टंटबाजों ने से राहगीरों की जान को खतरा बढता जा रहा है। 26 जनवरी को इसी प्रकार की स्टंटबाजी गंगा बैराज में की गयी थी, जिसका विडियों वायरल इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी और ऐसे स्टंटबाजरों के लिए दो हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किया था, लेकिन स्टंटबाजों ने अपना ठिकाना बदल लिया।
पुलिस प्रशासन की संख्ती और स्टंटबाजो पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा दो हेल्प लाइन नम्बर दिये गये थे, जिससे आम जनता ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत कर सकती है। इसके बाद गंगा बैराज पर से स्टंटबाजरों ने दूरी कर ली तो वहीं गंगाबैराज से मंधना रोड को उन्होने अपना नया स्टंट का अड्डा बना लिया। समय बीतने के साथ एक बार फिर स्टंटबाज गंगा बैराज पर दिखाई देने लगे है। बाईक सावार स्टंटबाजो की बाईक मे एक ही नही दो लोग भी बैठे दिखते है। स्टंट तो इतना खतरनाक की यदि जरा सी भी चूक हो जाये तो राहगीरों तथा दूसरे वाहन चालको के साथ दुघर्टना भी हो सकती है। वीआईपी रोड, मैनावती मार्ग पर प्रतिदिन स्टंटबाज देखे जा सकते है। बताते चले कि इन स्टंटबाजो पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नं09454400447 तथा 700202215 जारी किया था तथा लोगों से भी अपील की गयी थी, कि यदि ऐसे स्टंटबाज दिखाई पडते है तो उनके बाईक की नेमप्लेट की फोटो खींचकर इन नम्बरो पर भेजी जाये, लेकिन इसका कोई खास असर नजर नही आ रहा है। होता यह है कि कोई घटना यदि सोशल मीडिया में वायरल हो जाती है तब पुलिस हरकत मंे आती है। कुछ दिनों की सख्ती के बाद फिर पुलिस का ध्यान हट जाता है और समस्या वहीं की वहीं रहती है।
हमारे वेबसाइट पर सस्ते दामों पर प्रचार करने के लिए संपर्क करें Mob.- 8299496006