![](https://shailjanews.in/wp-content/uploads/2024/08/57c9dae9-c960-4c80-93ec-427b64492c90-1.jpeg)
‘ज्योतिर्विद वेद प्रकाश शास्त्री’
जय नारायण…12 जुलाई को शनि मकर राशि में वक्री अवस्था में प्रवेश करेंगे,वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं,शनि के मकर राशि में प्रवेश करने से कुछ राशियों पर फिर से शनि की साढ़ेसाती व शनि ढैय्या शुरू होगी,12 जुलाई से धनु राशि वाले शनि की साढ़े साती तथा कर्क व तुला राशि वाले ढैया की आवेग में आ गये हैं,17 जनवरी 2023 को शनि फिर से अपनी गोचर राशि कुंभ में वापस आ जायेंगे.
शनि ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही धनु, मकर व कुंभ राशि पर साढ़े साती का प्रभाव होगा,जबकि मिथुन व तुला राशि पर फिर से ढय्या शुरू हो जाएगी,धनु पर साढ़े साती उतरती का प्रभाव सोने के पाये रहेगा.!
शनिदेव लगभग साढ़े पांच माह उलटी चाल से चलकर आगामी 23 अक्टूबर को सुबह 9:40 बजे मार्गी होंगे यानि सीधी चाल चलना शुरू करेंगे,17 जनवरी 2023 को सायंकालीन 18:04 बजे पुनः कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे,इसके बाद 2023 में पूरे साल इसी राशि में विचरण करेंगे.!
मेष -:- कार्य बोझ बढ़ेगा, प्रशंसा होगी।
वृषभ -:- काम आसानी से बनेंगे, धन लाभ, पदोन्नति।
मिथुन -:- व्यापार में लाभ, धन आगमन, यात्रा योग है।
कर्क -:- घर-परिवार में खर्च बढ़ेगा, काम में मेहनत ज्यादा।
सिंह -:- रोग वृद्धि, यात्रा में परेशनी, कर्ज से हानि।
कन्या -:- संतान सुख, आय वृद्धि, रुके कार्य पूरे होंगे।
तुला -:- मनोबल ऊंचा रहेगा, भूमि और वाहन का सुख मिलेगा।
वृश्चिक -:- प्रभाव वृद्धि, मित्रों का सहयोग।
धनु -:- गृहकलेश, व्यर्थ खर्च, व्यर्थ चिंता।
मकर -:- कार्य व्यवसाय में हानि, राजपक्ष से कष्ट।
कुंभ -:- मनोबल कमजोर, संतान से कष्ट।
मीन -:- आर्थिक लाभ, निर्णय लेने में परेशानी होगी।
नोट :- अपनी पत्रिका से सम्वन्धित विस्तृत जानकारी अथवा ज्योतिष,अंकज्योतिष,हस्तरेखा,वास्तु एवं याज्ञिक कर्म हेतु सम्पर्क करें...!
“श्री सीताराम ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान सदन”
छत्तरपुर मन्दिर के पास भांटी माइंस- नई,दिल्ली -96;
Acharyavedprakash2016@yahoo.com
Acharyavedprakash2016@gmail.com
www.allastologervedprakash.com
दूरभाष +91-09648485158,,09416324774