विश्व की बडी आमादी होती जा रही मोटापे का शिकार
विश्व मोटापा दिवस पर भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर नगर, भरतीय बाल रोग अकादमी द्वारा विश्व मोटापा दिवस पर एसजीएम इण्टरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका संचालन अध्यक्ष डा0 विवेक सक्सेना, सचिव डा0 अरूण कुमार आर्या, डा0 शिवेन्द्र वर्मा व डा0 देवेन्द्र अवस्थी ने किया। डा0 सक्सेना ने कहा कि आजकल की जीवन षैली देखते हुए परी दुनिया में मोटापा एक बडी समस्या बनता जा रहा है। विकसित ही नही बल्कि कम आय वाले देशों के नागरिक, बच्चे व बडे मोटापे का शिकार होते जा रहे है।
कहा विश्व आज मोटापा दिवस मनाया जा रहा है, जिसे मनाने का एक ही उददेश्य है कि लेागों में मोटापे के प्रति जागरूकता पैदा करना और साथ ही स्वास्थ के प्रति लोगों को सचेत करना। डा0 अरूण आर्या ने कहा जो लोग मोटापे से ग्रेस् तोहे है उनमे ंकार्डियोवैरकुलर डिजीज और स्ट्रोक होने का खतरा सबसे अधिक होता है और दुनियाभर में इन्ही दो समस्याओं के कारण लोगों की मौतें हो रही है। मोटे लोगों में डायबिटीज होने की संभावना काफी हद तक बढ जाती है। डा0 शिवेन्द्र ने बताया कि बचें में मोटापा एक बडी समस्या है और समय रहते उसका नियंत्रण यदि नही होता हो उसमें डायबिटीज, फैटी लीवर एवं कोलेस्ट्राल के रोग बहुत कम समय में आ जाते है। डा0 देवेन्द्र ने इस वर्ष की थीम को बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अनीता अग्रवाल, प्रधानाचार्य सजीव पाठक, उषा निगम, बजृेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बचचों के मोटापे की जांच की गयी।
हमारे वेबसाइट पर सस्ते दामों पर प्रचार करने के लिए संपर्क करें Mob.- 8299496006