
शत्रु सम्पत्तियों को सुरक्षित कर डीजीडीई टीम द्वारा सर्वेक्षण का अभियान प्रारम्भ
अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार रक्षा सम्पदा निदेशालय की टीम द्वारा जनपद में उपलब्ध शत्रु सम्पत्तियों का सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। तत्क्रम में जनपद में आज तहसील-सदर सीतापुर, जिला-सीतापुर के अन्तर्गत ग्राम-सरैया मलूही के सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर उप सचिव, श्री राजेन्द्र कुमार जी, गृह मंत्रालय भारत सरकार, सहायक अभिरक्षक श्री अभिषेक अग्रवाल जी, शत्रु सम्पत्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार, मुख्य पर्यवेक्षक (सी एस)/मुख्य पर्यवेक्षक कर्नल राजबीर यादव जी एवं सोमेश तिवारी, सर्वेक्षक शाखा लखनऊ के द्वारा स्थलीय शत्रु सम्पत्तियों का निरीक्षण गाटा सं0 497/1.918, 587/0.363, 623/0.0230, 872/0.184, 1661/0.179, 916/17 = .498 ग्राम सरैया मलूही, तहसील-सदर सीतापुर, जनपद-सीतापुर में किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित श्री गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी तहसील-सदर सीतापुर, श्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, तहसीलदार एवं राजस्व टीम तहसील-सदर सीतापुर तथा डीजीडीई टीम के सदस्यों द्वारा मौके पर सर्वेक्षण का कार्य किया गया। उप सचिव राजेन्द्र कुमार, शत्रु सम्पत्ति, गृह मंत्रालय, भारत सरकार शाखा लखनऊ के द्वारा बताया गया कि जनपद में स्थित सभी शत्रु सम्पत्तियों का सर्वेक्षण डीजीडीई टीम द्वारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है तथा सभी शत्रु सम्पत्तियों की बैरिकेटिंग, बाउण्ड्रीवाल तथा नोटिस बोर्ड लगाये जायेगें, जिससे जनमानस को इस बात की जानकारी हो की उपरोक्त सम्पत्तियां भारत सरकार के अन्तर्गत हैं। इस पर किसी भी प्रकार का अनाधिकृत कब्जा करना दण्डनीय अपराध है।