
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में शासन के 37 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन
मा0 मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम भी विकास बिन्दुओं में शामिल किया जाये-मण्डलायुक्त
लखनऊ (सूचना विभाग), आयुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में शासन के 37 बिन्दुओं की आज मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी व विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता वाले कार्यक्रम भी विकास के 37 बिन्दुओं में शामिल करें सम्बन्धित अधिकारी। उन्होंने कहा कि (37 बिन्दुओं) समस्त विभागों से जुड़ी योजनाओं के प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी जमीनी हकीकत पर रूचि लेकर कार्य करें, लक्ष्य को बढ़ाये, अधूरे निर्माण कार्यों में भी तेजी से प्रगति लायी जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विकंलागों/महिलाओं के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाये।
आपरेशन कालाकल्प में उन्होंने कहा कि ग्रामीण एरिया में अच्छा कार्य हुआ है पढ़ाई, ड्रेस आदि में जहां कही स्थिति ठीक नही है सभी जिलों के स्कूलों के प्रिसिंपल की बैठक कर लें और लखनऊ मण्डल स्तर पर एक कार्यशाला करा लें ताकि कायाकल्प के मूल उद्देश्य को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई, जंगल की सफाई आदि मुख्य विकास अधिकारी व पंचायती अधिकारी अपने स्तर पर कराये ताकि बाढ़/बरसात के समय फैलने वाली संक्रामक बिमारियों से बचा जा सके। साथ ही शुद्ध पेय जल की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराये।
मण्डल के सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी हैण्डपम्पों की बोरिंग आदि सुनिश्चित समय से करायें। ग्राम पंचायतों में संक्रमण को रोकने के लिए मूलभूत सुविधाओं, पेयजल, स्वच्छता सैप्टीक टैंक, प्रबन्धन, ठोस तरल पदार्थ की उपलब्धता क्लस्टर बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य करें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एन0एच0एम0 जैसी अनेक योजनाओं पर अब तक हुये कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों की उपलब्धता, अल्ट्रासाउन्ड मशीन, ऐक्स-रे मशीन, टेलीमेडिसीन, समस्त आर0बी0एस0ए0 टीम के कार्यों को सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने आशा, ए0एन0एम0, के माध्यम से शत प्रतिशत टारगेट पूर्ण करने के साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना में सुधार, पेयजल की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य रसद, शादी अनुदान, पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, आंगनबाड़ियों का कार्य, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, सामुदायिक शौचालय, पंचायतभवन, स्वच्छ भारत मिशन, कौशल विकास मिशन आदि की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय स्तर पर विद्युत कनेक्शन एवं अन्य कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि सावन माह से पूर्व मुख्य मार्गों (जहां से कांवड़ यात्री जायेंगे) गड्ढे भर दिये जायें, कांवड़ यात्रियों हेतु स्वच्छ पेय जल, हेल्थ पोस्ट और साफ-सफाई, मुख्य मार्गों पर आवारा पशु नहीं मिलने चाहिये आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये।
बैठक में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली व लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।