प्रदेश इकाई में फेरबदल : भूपेंद्र मणि के स्थान पर अनुराग शर्मा प्रदेश सचिव नियुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की शिवा मांटेसरी स्कूल (भरतपुरी) में संपन्न हुई बैठक में यूनियन की लखनऊ मण्डल तथा जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री रमेश शंकर पांडेय ने मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सर्वश्री लक्ष्मीकान्त तिवारी अध्यक्ष, राकेश कश्यप महामंत्री, सुधीर मिश्र, रामनरेश त्रिवेदी, आशुतोष शुक्ल, दिवाकर मिश्र, सियाराम यादव उपाध्यक्ष के साथ अजय बाजपेयी, दिनेश सिंह, रामकिशोर यादव, भूपेंद्रमणि त्रिपाठी, विकास त्रिवेदी, संजय शुक्ल को मण्डल सचिव नियुक्त किया गया, जबकि श्रीमती प्रिया भट्टाचार्या को मीडिया प्रभारी तथा सगीर अनवर को संगठन मन्त्री का दायित्व सौंपा गया।
इस मौके पर लखनऊ जिला इकाई का गठन करते हुए सर्वश्री अली हसन को अध्यक्ष, मनीष कुमार सच्चिदानंद को महामंत्री, राहुल शुक्ल, अनवर हुसैन को उपाध्यक्ष, अजय मिश्र, देवेश नायक, सदफ हसन, हिमांशु गर्ग, शहनशाह हुसैन सिद्दीकी, बादशाह खान, ज्योति सक्सेना को सचिव, रूबीना खान को कोषाध्यक्ष तथा वशी अहमद हसन, मो. आसिफ खान, आशीष बाजपेयी, दुर्गेश मिश्र को संगठन मन्त्री तथा सोनू कनौजिया को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
उक्त गठन के बाद देर शाम बुलाई गई यूनियन की दिशा निर्देशन समिति की वर्चुअल बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए अनुराग शर्मा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया, जबकि अभी तक प्रदेश सचिव रहे भूपेंद्र मणि त्रिपाठी की पदावनति करते हुए मण्डल सचिव नियुक्त किया गया। यह जानकारी प्रवक्ता शशिकांत पांडेय ने दी।

Translate »