मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में श्रम विभाग के कार्यों तथा संचालित योजनाओं की जनपदवार मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
लखनऊ 27 दिसंबर 2022 (सूचना विभाग), मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में
श्रम विभाग के कार्यों तथा संचालित योजनाओं की जनपदवार मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री रणविजय यादव सहित मण्डल के जनपद स्तरीय श्रम विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि श्रम कल्याण परिषद् , उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें और श्रमिकों को साथ ही साथ योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक करें। श्रम योजनाओं के होर्ल्डिंग बोर्ड कान्स्ट्रेक्शन साइट पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाये। पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी लिया कि कितने गोल्डेन कार्ड बना लिये गये है।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी लिया कि बाल श्रमिकों का चिन्हाकन किया गया है। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि मण्डल में 642 बाल श्रमिकों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल श्रमिकों को चिन्हांकन करके बाल श्रमिक विद्या योजना आदि विभिन्न योजनाओं↑ से जोड़ा जाये। बाल श्रमिकों का चिन्हाकन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि बाल श्रम परिवारों को रोजगार/पुर्नवास में अच्छादित योजनाओं में प्राथमिकता पर जोड़ा जाये। कान्स्ट्रेक्शन साइट, ईंट भट्टों, खनन में श्रमिकों को चिन्हाकन करके असंगठित क्षेत्र में कार्यशील श्रमिकों का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।
मण्डलायुक्त द्वारा बिन्दुवार श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत वादों के निस्तारण की स्थिति, कारखानों में औद्योगिक श्रम की स्थिति, श्रम कल्याण परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित योजनायें, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाना, जी0आई0एस0 सर्वे के आधार पर उपकर संग्रहण, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण स्थल/इकाईयों का अधिष्ठान पंजीयन, उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित योजनाओं आदि पर गहनता से समीक्षा की गयी।
मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।