सजेती में सक्रिय खनन माफिया-कानपुर

सजेती में सक्रिय खनन माफिया,

. रातभर रोड पर दौड़ते मिट्टी लोड डंपर
. पुलिस की संलिप्तता से हो रहा क्षेत्र में खनन

अमर यादव शैलजा न्यूज संवाददाता कानपुर

घाटमपुर: सजेती के अमौली लिंक मार्ग पर स्थित खेतों को खनन माफियाओं ने तालाब में तब्दील कर दिया है। यहां पर रात होते ही खनन माफिया जेसीबी से मिट्टी खोदकर डंपरो से रोड किनारे स्थित प्लाटो में पुराई करते है। यहां पर रातभर सड़क पर डंपर दौड़ते है, पुलिस जानकर अनजान बनी रहती है। वही मामले में एसडीएम ने जांच के आदेश दिए है।

सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल गांव निवासी किसान बब्बू, पप्पू, चिरंगीलाल के खेत में बीते तीन दिनों से रात ढलते ही खनन माफियाओं के बुलडोजर गरजने लगते है। यहां पर खनन माफियाओं ने खेत को तालाब के रूप में परिवर्तित कर दिया है। यहां पर बीते तीन दिनों से लगातार खनन माफिया सक्रिय है। अमौली लिंक मार्ग पर स्थित खेतों पर जेसेबी से मिट्टी खोदाई करके बरीपाल रोड स्थित प्लाटो में पुराई कर रहे है। यहां पर सड़क में रातभर मिट्टी लोड डंपर दौड़ते रहते है। जबकि बारीपाल रोड पर पुलिस का पिकेट प्वाइंट भी है, वही सूत्रों की माने को मिट्टी खनन के एवेज में पर डंपर पांच सौ रुपए स्थानीय पुलिस को जाता है, जिसके चलते पुलिस जानकर भी अनजान को मिलीभगत के चलते खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय है।

3500 से 4000 रुपए प्रति डंपर बेचते है मिट्टी
सूत्रों के मुताबिक सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल रोड स्थित प्लाटो में मिट्टी पुराई करने के ऐवज में खनन माफिया प्रति डंपर 3500 से 4000 रुपए लेते हैं, जिसके बाद पुलिस से सेटिंग करके प्लाटो में मिट्टी पुराई का काम करते है। जिससे खनन माफिया लाखो रुपए के राजस्व को चूना लगा रहे है।
एसडीएम ने लेखपाल को दिए जांच के आदेश
मामले में जब हमने घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। लेखपाल को भेजकर जांच करवाएंगे रिपोर्ट के आधार पर खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Translate »