सपना चौधरी की तलाश में लखनऊ पुलिस जाएगी हरियाणा

लखनऊ: सपना चौधरी की तलाश में लखनऊ पुलिस जाएगी हरियाणा लखनऊ पुलिस की टीम हरियाणा के लिए रवाना हुई सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट से जारी है गिरफ्तारी वारंट 10 मई को सपना ने कोर्ट में किया था सरेंडर, मिली थी जमानत 8 जून को सपना की नियमित जमानत अर्जी सशर्त हुई थी मंजूर सोमवार को सपना समेत अन्य आरोपियों पर आरोप तय होने थे सोमवार को कोर्ट में न आने पर जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट कोर्ट में सपना की ओर से हाज़िरी माफ़ी की अर्जी भी नहीं दी गई थी आशियाना थाने में सपना चौधरी के खिलाफ दर्ज है मामला।

Translate »