सपा विधायक इरफान सोलंकी को गुरुवार सुबह महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया।

कानपुर…

कानपुर में जाजमऊ आगजनी और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा समेत कई अन्य मामलों में आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी को गुरुवार सुबह महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया है। बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान का निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेटर जारी करने के मामले में भी इरफान आरोपी हैं।

इस मामले में पुलिस कोर्ट से इरफान का रिमांड मांगेगी। इसके अलावा जाजमऊ में ही जमीन कब्जाने के एक अन्य मामले में भी इरफान के रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई होगी।

अधिवक्ता गौरव दीक्षित का कहना है कि इन मामलों में इरफान की ओर से जमानत अर्जी भी दाखिल की जाएगी।

Translate »