लखनऊ। सुप्रसिद्ध प्रवचनकार एवं ज्योतिषाचार्य कौशलेंद्र पांडेय ने लखनऊ विश्वविद्यालय के नर्वदेश्वर लॉ कॉलेज से विधि की शिक्षा पूरी की। एक समारोह में आचार्य कौशलेंद्र पांडेय ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार एवं अपराध के क्षेत्र में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में हर व्यक्ति को कानून की शिक्षा बहुत जरूरी है। इससे ब्यक्ति स्वयं और अपने समाज की रक्षा आसानी से कर सकता हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को अगर वकालत की जानकारी रहेगी तो वे अपराध करने से पहले परिणाम के बारे में सोचेंगे। इससे आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी। आचार्य पांडेय ने बताया कि धार्मिक क्षेत्र की व्यस्तता के बावजूद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से वकालत की शिक्षा पूरी की. आचार्य पांडेय ने कहा कि मेरे पिताश्री का सपना था कि मैं कथा प्रवचन क्षेत्र में अपना कैरियर बनाऊं और प्रकांड विद्वानों में नाम शामिल हो। प्रभु की कृपा और पिताजी के आशीर्वाद से आज पूरे देश में कथाएं आयोजित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि धार्मिक क्षेत्र में सफलता मिलने के बाद पत्रकारिता की डिग्री हासिल की इसके बाद अब विधि की शिक्षा पूरी की।