
मण्डलायुक्त द्वारा ग्राम पंचायत-गदौली, ऐन, साधन सहकारी समिति अमावां का औचक निरीक्षण
नवनिर्मित पानी की टंकी, नवनिर्मित पंचायत भवन का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये जाने के निर्देश-मण्डलायुक्त
लखनऊ 22 नवम्बर 2022 (सूचना विभाग), मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज विकासखंड सरोजनी नगर के ग्राम पंचायत गदौली में साफ-सफाई, नवनिर्मित पानी की टंकी, ग्राम पंचायत-ऐन में नवनिर्मित पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, साधन सहकारी समिति अमावा का औचक निरीक्षण किया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधायें प्रदान किये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने डेंगू व अन्य संचारी रोगों पर पूर्णतः नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सम्बन्धित अधिकारी से संवाद करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित करें। सरकारी स्कूलों के परिसर में प्राथमिकता के आधार पर फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाये। उन्होंने घर-घर दस्तक अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि गुणवत्ता पूर्ण पौस्टिक आहार बच्चों को ससमय दिया जाये।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर वाटर लॉगिंग की समस्याएं है वहां पर अच्छे से फागिंग और साफ-सफाई गुणवत्तापूर्ण रूप से कराया जाये। उन्होंने ग्राम प्रधान से जानकारी प्राप्त की। साफ-सफाई का अभियान आपके द्वारा चलाया जा रहा है और कूड़ा निस्तारण के लिए किस पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामसभा का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। संबंधित अधिकारी पंपलेट व हैडविल घर-घर पहुंचाया जाये तथा लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी गलियों में फॉगिंग कराया जाये, कोई भी गलियां फॉगिंगसे न छुटने पाये।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निर्देश देते हुए कहा नालो के सफाई करने के उपरांत नालों में छिड़काव कराया जाना भी सुनश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि घरों के गमलों, बाल्टी, फ्रिज के ट्रे आदि में पानी न जमा होने दे। डेंगू से पीड़ित होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है आवश्यकता, पानी, नारियल पानी की अधिक मात्रा में करें सेवन, साफ सफाई को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए अभियान चलाया जाये।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा जल जीवन मिशन के द्वारा कराए जा रहे पानी टंकी के निर्माण कार्य का मौके पर जाकर जायजा लिया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जो भी निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य का ससमय पूर्ण कराया जाए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। पाइप लाइन डालने के लिए जो रोड कटिंग होती है कटिंग करके तत्काल कबर करें।
मण्डलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरौनी ग्राम पंचायत के निरीक्षण के दौरान दवा की उपलब्धता की जानकारी संबंधित अधिकारी से लिया। मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या की जानकारी भी लिया उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न होने पाए।
इसके पश्चात मंडलायुक्त ने साधन सहकारी समिति (धान क्रय केंद्र) अमावां का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि छोटे किसानों से धान क्रय प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। वहां उपस्थित किसानों से संवाद करके जानकारी लिया कि किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हो रही है धान विक्रय करने के संबंध किसान द्वारा बताया गया किसी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न हो रही है। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 553 कुंटल धान क्रय किया गया है। 12 किसानों के द्वारा तथा 7000 कुंटल धान क्रय का लक्ष्य है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय लखनऊ।