
सेवा निवृत्ति के 14 महीने पहले मिली भागीरथ प्रसाद जोगदंड को कानपुर की कमान ।
जोगदंड साहब की कप्तानी का सफर पौढ़ी गढ़वाल से शुरू हुआ फिर चित्रकूट, कानपुर देहात, मऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, झांसी, लखनऊ तक चला, फिर प्रयागराज में डीआईजी रेंज तत्पश्चात पुनः कानपुर के डीआईजी/एसएसपी बने । 4 माह के कानपुर के कार्यकाल के बाद इसी पद पर मुरादाबाद भेजे गए जहां वो आईजी पद पर प्रोन्नत हुए ।
मुरादाबाद के बाद फिर आईजी जोन प्रयागराज बने फिर मुख्यालय ऐसा भाया कि अब तक मुख्यालय की सेवा में ही रहे ।
कानपुर में पुलिस कमिश्नर पद पर पोस्टिंग से पूर्व वो एडीजी मुख्यालय के पद पर 2016 से कार्यरत थे ।
मूल रूप से लातूर , महाराष्ट्र के निवासी अनुशासन पसंद, मृदु व्यवहार और मुस्कराहट के साथ सबसे मिलने वाले बी पी जोगदंड जनता के भी करीब रहना पसंद करते रहे है । छोटी से छोटी घटना पर त्वरित कार्यवाही कराना विशेषता रही है ।
पुलिस सेवा के अंतिम पड़ाव पर कानपुर के नए कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं ।