अखिल भारतीय पाल महासभा के द्वारा स्व0 उमेश पाल को बड़ी संख्या मे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
कानपुर, अखिल भारतीय पाल महासभा शाखा कानपुर नगर के द्वारा प्रयागराज में उमेश पाल एडवोकेट की निर्मम हत्या के बाद (अशोक स्तम्भ) मोतीझील में एक श्रद्धाजलि सभा व कैन्डिल मार्च निकाल कर स्व0 उमेश पाल को बड़ी संख्या मे श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सासद राजाराम पाल ने कहा कि उमेश पाल की हत्या के बाद हम सब समाज के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि स्व० उमेश पाल एड0 के अधूरे कार्यों को पूरा करें व उनके परिवार के आश्रित लोगों को सामाजिक, आर्थिक व कानूनी स्तर पर उनकी मदद करने का काम करे। अरुण पाल सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उ०प्र० ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन से मिलकर स्व० उमेश पाल के परिवार को आर्थि सामाजिक सुरक्षा हेतु सहायता दिलाने व एक व्यक्ति की सरकारी नौकरी के लिए मांग करके सरकारी नौकरी दिलाने में सहयोग करेगे श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि हम सब समाज के लोग परिवार के आर्थिक व्यवस्था हेतु सुरक्षा हेतु व पारिवारिक जनो मे से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी हेतु एक ज्ञापन दिनांक 03/03/2023 को जिला मुख्यालय जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को दिया जायेगा। श्रृद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद राजाराम पाल, अरुण पाल, (सदस्य) पिछडा वर्ग आयोग) ज्ञान सिंह पाल, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र पाल एड०, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण मुरारी पाल जिला पंचायत सदस्य, अनिल पाल मण्डल कोडिनेटर बी०एस०पी०, सियाराम पाल एड0, विनोद पाल पार्षद, रामआसरे पाल राष्ट्रीय उदय पार्टी, रामकृपाल पाल, भागीरथ पाल, मेवालाल पाल, चन्द्र पाल प्रदेश अध्यक्ष रा०स०प०, मानसिंह पाल एड. देव नारायन पाल एड0, राघवेन्द्र सिंह पाल एड०, नन्द लाल पाल,प्रधान बी०डी०सी० जिला पंचायत , ललित पाल एडवोकेट ,परवीन पाल , पवन पाल अनिल पाल राजेश पाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे!