विधान परिषद मे समाजवादी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष का पद खत्म कर दिया गया है।
सपा के 10 से कम एमएलसी होने पर लाल बिहारी यादव की नेता विरोधी दल की मान्यता समाप्त कर दी गई है।
जबकी विधान परिषद मे नेता प्रतिपक्ष के पद के लिये कम से कम 10 एमएलसी का होना अनिवार्य है।
विधान परिषद के विशेष सचिव जय चंद्र मौर्या ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया।
विधान परिषद मे दलीय स्थिति
भारतीय जनता पार्टी-73 सद्स्य
समाजवादी पार्टी-09 सद्स्य
बहुजन समाज पार्टी-01
कांग्रेस-00