पुलिस अधिकारी चौकीदारो के घर पिएंगे चाय

एडीजी की पहल पर पुलिस अधिकारी चौकीदारो के घर पिएंगे चाय

गोरखपुर। एडीजी की नई पहल, पुलिस अधिकारी अब चौकीदारों के घर जाकर पिएंगे चाय, करेंगे ये काम कभी चौकीदार पुलिस व्यवस्था की एक मजबूत कड़ी हुआ करते थे गांव से लेकर के शहर तक सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे बड़ा माध्यम चौकीदार हुआ करते थे. गांव के छोटे-मोटे झगड़े और विवाद चौकीदार ही गांव स्तर पर खत्म करा दिया करते थे, जिसकी वजह से बड़े विवाद होने की आशंका खत्म हो जाती थी. पुलिस भी चौकीदारों को अपनी सूचना का सबसे बड़ा स्रोत मानती थी और सुरक्षा से लेकर गांव में होने वाली हर गतिविधि की जानकारी पुलिस को चौकीदारों के माध्यम से मिलती रहती थी लेकिन
धीरे-धीरे चौकीदार मुख्यधारा से गायब से हो गए अधिकतर चौकीदारों ने अधिकारियों की उपेक्षा और सुविधाओं के अभाव की वजह से काम छोड़ दिया जिसकी वजह से पुलिस को भी अब जरूरी सूचनाएं नहीं मिल पा रही थी ऐसे में अब इन चौकीदारों को फिर से पुलिस व्यवस्था से जोड़ने की शुरुआत गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने की है अखिल कुमार ने गोरखपुर जोन के 13 जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जितने भी चौकीदार हैं, उनके घर जाएं, उनके साथ चाय पियें और उन्हें उनका सम्मान दिला कर वापस पुलिस व्यवस्था से जोड़ें
एडीजी ने खुद इसकी शुरुआत गोरखपुर के हरसेवकपुर गांव से की है जहां पर एक चौकीदार अजय कुमार के घर एडीजी अखिल कुमार शनिवार की सुबह पहुंचे और उनका हाल जाना एडीजी ने चौकीदार अजय को एक किट भेंट की जिसमें चौकीदार का साफा, वर्दी, और टार्च के साथ मिठाई भी थी एडीजी ने चौकीदार अजय के परिवार के लोगों से भी बात की और अजय कुमार से पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही, चाय पर चर्चा करते हुए एडीजी ने अजय से उनके क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी ली और उनसे कहा कि वह संबंधित बीट के आरक्षी तथा थाने के थानाध्यक्ष तक अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी सूचनाओं को पहुंचाते रहें और पुलिस उन्हें उनके काम का यथोचित सम्मान देगी. वही अजय भी आज अपने घर एडीजी के आने के बाद काफी खुश नजर आए अजय का कहना है कि चौकीदार का काम उनके घर में कई पीढ़ियों से लोग करते आए हैं और वह भी बीएड होने के बावजूद इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं आज पहली बार उनके घर पर जोन के सबसे बड़े अधिकारी आए हैं और वह इससे काफी खुश हैं वह अपने चौकीदार होने का दायित्व पुलिस के साथ मिलकर बखूबी आगे भी निभाते रहेंगे. गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि चौकीदार पुलिस व्यवस्था की बेहद मजबूत कड़ी होते हैं और इन्हें इनका सम्मान दिलाने के लिए मैंने इस पहल की शुरुआत की है. मैंने अपने जोन के सभी एसएसपी, थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में वह चौकीदारों के घर जाकर उनके साथ चाय पिए और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि वह भी पुलिस व्यवस्था की एक मजबूत कड़ी है.

shailjanews: