एलडीए को 397 करोड़ की चपत पर रिपोर्ट तलब -लखनऊ

लखनऊ: एलडीए को 397 करोड़ की चपत पर रिपोर्ट तलब मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रमुख सचिव आवास से मांगी रिपोर्ट अफसरों ने 12 साल बाद गिरवा दिए 1968 मकान एलडीए को 397 करोड़ की चपत लगाने वाले ज्यादातर अफसर रिटायर्डसीएम कार्यालय के निर्देश पर ऑडिट रिपोर्ट और फाइलें खंगाली जा रही देवपुर पारा योजना में 12 वर्ष में 1968 मकानों को ध्वस्त कर नए मकान बनाने के टेंडर से लगी चपत निधि लेखा परीक्षा विभाग ने ऑडिट में पकड़ी गड़बड़ी वर्ष 2014 में घरों को गिराने के बाद 5976 मकान बनाने का था निर्णय टेंडर के बावजूद अधूरे पड़े मकान, नहीं मिल रहे खरीददार

shailjanews: