कानपुर: कानपुर के किदवई नगर का कंजरन पुरवा इलाका नशे के लिए मशहूर हैं… मादक पर्दार्थों की तस्करी के लिए जाना है
कंजरन पुरवा इलाके में आज से पहले पुलिस तस्करों को दबोचने के लिए या छापेमारी के लिए जाती थी ।आज एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और बाबूपुरवा एसीपी संतोष सिंह और पुलिस टीम अचनक से निरीक्षण के लिए पहुंचीं जहां एडीसीपी साउथ ने स्थानीय लोगों ,महिलाओं और उनके बच्चों से बात चीत की।
एडीसीपी साउथ ने बच्चों बच्चों को और उनके परिजनों को स्कूल जाने के लिए जागरूक किया।यहां अधिकतर बच्चों ने बताया कि वो स्कूल नही जाते हैं ।
बच्चों से परिजनों से अपील की है कि अपने-अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे।
महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को बेहतर भविष्य देना है, तो स्कूल भेजें।साथ ही साफ हिदायत भी दी कि नशे सबंधी चीजो की कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए