कानपुर यशोदा नगर के शिवम यादव ओटीए चेन्नई से सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुए, शिवम को प्रतिष्ठित गोरखा रेजिमेंट मिली है।इनके पिता श्री राम सागर यादव उत्तरप्रदेश पुलिस में ट्रैफिक पुलिस लाइन रेलबाजार में उपनिरीक्षक रहे है और शिवम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंदिरा निकेतन व बी एन एस डी शिक्षा निकेतन से पूरी की तथा बीटेक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया। शिवम के बड़े भाई अमित यादव जयपुर में व बहन डॉ अनिता यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ के प्रोफेसर है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।