हृदय नारायण श्रीवास्तव ने की ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या
जे के मिल प्रबंधन द्वारा पैसों का भुगतान न किए जाने के कारण थे अवसाद में
सुसाइड नोट में किया अपनी प्रताड़ना का जिक्र
जिस बंगले में रह रहे थे प्रबंधन ने उसकी बिजली और पानी को काट दिया था
पूर्व में भी मिल प्रबंधन ने काट दी थी बिजली पानी
प्रशासन के दखल के बाद जोड़ी गई थी पानी और बिजली
पुनः 14 जुलाई को बिजली पानी कटने से थे क्षुब्ध
मृतक ने अपने सुसाइड नोट में जे के कॉटन मिल के प्रबंधक संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार
फजलगंज थानाक्षेत्र के बंगला नंबर 43 कमला नगर रह रहा था बुजुर्ग।