कानपुर में 24 घंटे में दूसरी बार पिटी पुलिस

कानपुर में 24 घंटे में दूसरी बार पिटी पुलिस

दारोगा का गला दबाया हाथापाई की

गली गलौज की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

घाटमपुर में 24 घंटे में पुलिस के साथ मारपीट की यह दूसरी घटना है। थाना क्षेत्र के दहेली गांव निवासी एक युवक नशे में लोगो को गाली गलौच कर रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस को दबंग के द्वारा गाली गलौच करने की सूचना दी। मौके पर पहुंची रेउना चौकी पुलिस नशेबाज को पकड़कर थाने ला रही थी ।

तभी युवक ने बाइक सवार दारोगा का पीछे से गला दबा
दिया, जिससे छटपटा कर वह सड़क पर गिर गए । बाइक में पीछे बैठे सिपाही ने नशेबाज को दबोचकर गला छुड़ाया। पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर पहले से हत्या और अवैध हथियार रखने का मुकदमा चल रहा है।

shailjanews: