कार के अंदर युवक के साथ मारपीट एवं गाली गलौच

कार के अंदर युवक के साथ मारपीट एवं गाली गलौच कर शोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को हनुमंत विहार पुलिस ने धर दबोचा

कानपुर- बीते दिनों उस्मानपुर निवासी आशीष बाजपेयी पुत्र अनिल बाजपेयी को सोनू तिवारी पुत्र राम-लखन तिवारी निवासी प्लाट नं.30 गोपाल नगर नौबस्ता कानपुर नगर एवं शैलेश तिवारी उर्फ पंडित निवासी मकान नं. 415 बख्तौरी पुरवा कानपुर नगर ने मोबाइल फोंन से काल करके अपनी स्कार्पियो गाङी जिसका नं UP-74 P 9899 में बैठाकर पीङित के साथ मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी के साथ अपना वर्चस्व कायम करने के लिए वीडियो शोशल मीडिया मे वायरल कर दिया था।
पीङित की तहरीर पर हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा मय उ नि. जयवीर सिंह ,उ.नि. विनोद यादव मय हमराही पुलिस बल के साथ मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर हनुमंत बिहार क्षेत्र के अर्रा से मय गाङी समेत अभियुक्त मु.अ.सं.33/22 धारा 504/506/323/352/342/365 के तहत गिरफ्तार कर, विधिक कार्यवाही करके जेल भेजा जा रहा है।

shailjanews: