दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त

आजमगढ़ सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त काफी तेज गति में जा रही फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराई डिवाइडर से टकराने के बाद काफी दूर हवा में उछलकर पलटी फॉर्च्यूनर कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे विजय लाल यादव को दुर्घटना के बाद मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती दुर्घटना हुई गाड़ी के अंदर सपा मुखिया अखिलेश यादव का झंडा और बैनर मिला बाराबंकी में सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा

shailjanews: